सड़क 2 को इस एक्टर ने बताया सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, दी पब्लिक को बधाई
बॉलीवुड के बहुत ही दमदार एक्टर्स आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर इन दिनों फिल्म ‘सड़क 2’ में दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को कई लोगों ने देखा भी. इस बीच अब इस फिल्म की बुराई की जा रही है. जी हाँ, इस फिल्म को रिलीज के रिव्यूज भी कुछ खास नहीं मिले हैं और लोग लगातार इसकी बुराई करने में लगे हुए हैं.
अब इसी क्रम में अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाले एक्टर कमाल आर खान ने सड़क 2 को लेकर पोस्ट शेयर किया है. हाल ही में पोस्ट को शेयर कर उन्होंने इस फिल्म को फ्लॉप बताते हुए खुशी जाहिर की है जो आप देख सकते हैं. जी दरअसल केआके ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ‘पब्लिक को बधाई इस बात के लिए कि ‘सड़क 2′ नंबर 1 फ्लॉप और बॉलीवुड के इतिहास में सबसे खराब फिल्म बन गई है. ये पब्लिक का पावर है. और अभी तो नेपोटिज्म के खिलाफ जंग की सिर्फ शुरुआत है. आगे आगे देखिए होता है क्या!’.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1299570469352476672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1299570469352476672%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fsadak-2-the-number-1-flop-kamaal-r-khan-tweet-sc87-nu612-ta612-1400622-1.html
वैसे इस समय कमाल आर खान के ट्वीट को लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस समय कोई उनके ट्वीट को सही बता रहा है तो कोई गलत. कुछ आलिया के फैंस हैं जो इस समय कमाल आर खान को भला बुरा कहने में लग गए हैं. अब बात करें फिल्म की तो ‘सड़क 2’ तो महेश भट्ट द्वारा डायरेक्टर की गई ये फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद सड़क 2 को बहुत कम लोगों ने पसंद किया. मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को आईएमडीबी की रेटिंग्स भी काफी खराब मिली है!