सीतामढ़ी में महावीरी झंडे को लेकर दो गांव आमने-सामने, पथराव में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण हुए घायल

सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में महावीरी झंडे के दौरान दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। जिसमें तीन पुलिस कर्मी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के भी चोटिल होने की सूचना है। मझौरा और पिपरा गांव के बीच महावीरी झंडा गाड़ने के विवाद को लेकर दोनों तरफ से कहासुनी में बात बिगड़ गई। जिसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

सूचना पर पहुंची रीगा थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पथराव में जिसमें तीनों पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। वही दोनों पक्षों से भी कुछ लोगों के जख्मी होने की सूचना है। बाद में रीगा सर्किल इंस्पेक्टर, सुप्पी और मेजरगंज थाना पुलिस एकसाथ गांव में पहुंची। लोगों को समझ-बुझाकर शांति-व्यवस्था कायम की। फिलहाल मझौरा गांव में पुलिस कैंप कर रही है। एसपी अनिल कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों में शांति है। दोनों एक ही समुदाय के हैं। एक व्यक्ति के घर के आगे महावीरी झंडा के लिए चबूतरा बनाने को लेकर घर वाले ने विरोध किया था। उसी को लेकर विवाद शुरू हुआ।

Related Articles

Back to top button