सोने की वायदा कीमतों में आई गिरावट, चांदी के बढे भाव, जानिए क्या है कीमत
वायदा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट जबकि चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सुबह 11:45 बजे पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 122 रुपये यानी 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वायदा बाजार में बुधवार को अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का बंद भाव 51,402 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर, 2020 के कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 107 रुपये यानी 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 51,506 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Rate in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:30 बजे चार दिसंबर, 2020 के अनुबंध वाली चांदी की कीमत 426 रुपये यानी 0.62 फीसद की तेजी के साथ 68,869 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का मूल्य 68,443 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था। इसी तरह मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 686 रुपये या 0.97 फीसद की अच्छी-खासी तेजी के साथ 71,152 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पहले बुधवार को मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 71,152 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Price in International Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव दो डॉलर यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 1,956.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने की कीमत 0.80 डॉलर यानी 0.04 फीसद की तेजी के साथ 1947.64 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price on Global Level)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.21 डॉलर यानी 0.78 फीसद की तेजी के साथ 27.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.60 फीसद की बढ़त के साथ 27.14 डॉलर प्रति औंस पर थी।