नया वीडियो हुआ वायरल जिसे लेकर लोग हो रहे कंफ्यूज, आप भी देखे वीडियो
आजकल लोग हार्ड वर्क से कहीं ज्यादा स्मार्ट वर्क करना पसंद करते हैं. वैसे इन दोनों कामों को लेकर काफी लंबे समय से लड़ाई चल रही है. आप जानते ही होंगे जो हार्ड वर्क करते हैं, वो उसके गुणगान गाते हैं. वहीँ जो लोग स्मार्टवर्क करते हैं वो उसकी माला जपते फिरते दिखाई देते हैं. लेकिन इन सबके बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसको लेकर लोग कंफ्यूज हैं कि यहाँ स्मार्ट वर्क किया जा रहा हैं या हार्डवर्क.
अब आइए आपको दिखाते हैं इस वीडियो को आप बताना कि ये स्मार्ट वर्क है या हार्ड वर्क. वैसे इस वीडियो को Banana for scale नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं यह वीडियो बड़ा ही दमदार है. वैसे इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है ‘स्मार्ट वर्क करो, हार्ड वर्क नहीं.’ आप देख सकते हैं इसमें एक शख्स ट्रॉली के ऊपर खड़ा है और एक शख्स नीचे खड़ा है. वहीँ वह टमाटरों से भरी बाल्टी ऊपर फेंकता है, उस समय ऊपर खड़ा बंदा उसे पकड़ता है.
Work smarter. Not harder. pic.twitter.com/8GYkYoi6jb
— Banana for scale 🍌📏 (@scale_banana) September 10, 2020
ऐसा करने से काम सटासट-फटाफट होता दिखाई दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वैसे कई लोगों का कहना है कि इस काम को स्मार्टवर्क नहीं समझना चाहिए, क्योंकि शख्स कितनी मेहनत के साथ टमाटर की भरी बाल्टी ऊपर फेंक रहा है. ये काम उसकी कमर पर भी जोर डाल रहा है. वहीँ कुछ लोग कह रहे हैं यह स्मार्ट वर्क ही है.