हिना खान ने लोगों के Hacked फिल्म थियेटर में जाकर न देखने की बताई ये बड़ी वजह

11 साल तक टेलीविजन जगत पर राज करने के बाद हिना खान (Hina Khan) ने इसी साल विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ‘हैक्ड’ (Hacked) के साथ फिल्मों में डेब्यू किया, हिना खान की इस फिल्म को बाद में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म (Hina Khan film Hacked) पर रिलीज किया गया. लेकिन, हिना खान दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रहीं. हिना खान की फिल्म को दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिला, जितने की एक्ट्रेस को उम्मीद थी. इसके बाद हाल ही में हिना खान एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनेचुरल ड्रामा ‘नागिन 5 (Naagin 5)’ में नजर आईं.

इस बीच हिना खान (Hina Khan) ने पहली बार अपनी डेब्यू फिल्म ‘हैक्ड’ (Hacked) के प्रदर्शन के जरिए नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस के मुताबिक, नए कलाकारों के कारण फिल्म को दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. हालांकि, यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.

फिल्म के प्रदर्शन पर बात करते हुए हिना खान ने कहा- ‘हाल ही में करीना कपूर खान Kareena Kapoor Khan ने नेपोटिज्म पर बात की थी और काफी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर आपको लगता है कि नेपोटिज्म है तो हमारी फिल्में मत देखिए. आप ही हैं, जो हमारी फिल्में देखते हैं. मुझे लगता है कि ये दर्शक ही हैं, जो तय करते हैं कि वे क्या देखना चाहते हैं- चाहे वह स्टार किड्स हों, नए लोग हों या अन्य की फिल्में हों.’

https://www.instagram.com/p/CE6jkkTpUjT/?utm_source=ig_embed

हिना आगे कहती हैं- ‘हम अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए बहुत प्रयास करते हैं, लेकिन अगर हमें पर्याप्त दर्शक नहीं मिलते. इसलिए हम नेपोटिज्म को दोष नहीं दे सकते. लोगों ने मेरी पहली फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा, क्योंकि यह एक बड़े स्टार की बेटी की फिल्म नहीं थी. लॉकडाउन के दौरान हैक्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक थी. मैं बस दर्शकों से आग्रह करना चाहती हूं कि वे हमें भी मौका दें.’

Related Articles

Back to top button