ये हैं भारत के टॉप बेस्ट 108MP कैमरा फोन, जानिए- कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
भारतीय मार्केट में अभी तक 64MP वाले ट्रिपल और क्वॉड कैमरे की बादशाहत हुआ करती थी। लेकिन 108MP के ट्रिपल और क्वॉड कैमरी की एंट्री ने 64MP कैमरे की बादशाहत को कुछ हद कम करने का काम किया है। हालांकि भारतीय मार्केट में अभी भी 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन के कुछ चुनिंदा मॉडल ही उपलब्ध है। हालांकि जल्द ही कई नए 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक अच्छे 108MP कैमरे को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए भारतीय मार्केट में मौजूद 108MP के बेहतरीन ऑप्शन्स लेकर आएं हैं, जो आपको 108MP वाले स्मार्टफोन की खरीददारी में मदद कर सकते हैं। 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये के बीच है।
- Samsung Galaxy S20 Ultra
Samsung Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन के रियर में 108MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 92,999 रुपये है। इसमें 6.9 इंच का क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट पर काम करता है। Samsung Galaxy S20 Ultra में 12GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। Android 10 ओएस पर पेश किए गए इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्सिबल वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S20 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। वहीं 48MP का टेलिफोटो लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और VGA डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन का रियर कैमरा 100x स्पेस जूम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 40MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Motorola Edge+
Motorola Edge+ स्मार्टफोन को इसी साल मई माह में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 74,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Smoky Sangria और Thunder Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Motorola Edge+ में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 18W TurboPower वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5W वायरलेस रिवर्स पावर शेयरिंग सपोर्ट उपलब्ध है। Motorola Edge+ के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअपप दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो कि OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। जबकि अन्य दो कैमरे 8MP और 2MP के हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 25MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- Xiaomi Mi 10 5G
Xiaomi की तरफ से भी हाल ही में 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन Mi 10 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। Xiaomi Mi 10 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल को 54,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही मॉडल में 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। Xiaomi Mi 10 5G में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेम्पिंग रेट और डॉट डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 30W वायर्ड और 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- Galaxy Note 20 Ultra 5G
Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन Samsung का दूसरा फोन है, जिसमें 108MP कैमरा ऑफर किया जाता है। फोन की कीमत 104,999 रुपये है। Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 6.9 इंच का क्वाड एचडी+ डायनेमिक एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 3200 × 1440 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें Samsung Exynos 990 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। लेकिन इसका रियर कैमरा 108MP का है। जबकि 12MP का पेरिस्कोप लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 10MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।