बीते 24 घंटों में सामने आये 83,809 नये मामले, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 9,90,061
भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण संकट का दौर चल रहा है। आए दिन कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं। सरकार द्वारा तमाम कदम इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए उठाए गए, लेकिन अनलॉक के दौरान जनता में बेफिक्री के कारण कोरोना का प्रकाप बढ़ता चला गया। हालांकि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुछ कम मामले सामने आए हैं।भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 83,809 नए मामले सामने आए और 1,054 मौतें हुई हैं।
इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है जिसमें 9,90,061 सक्रिय मामले है। इसके अलावा 38,59,400 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं और देश में 80,776 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 78.28 फीसद है और मृत्यु दर 1.64 फीसद है।
महाराष्ट्र जो देश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है, वहां COVID-19 के 2,91,630 सक्रिय मामले हैं। उसके बाद कर्नाटक में 98,482 सक्रिय मामले हैं, आंध्र प्रदेश में 93,204, तमिलनाडु में 46,912 और दिल्ली में 28,641 सक्रिय मामले हैं।
भारत में COVID-19 मामलों ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया, 23 अगस्त को 30 लाख और यह 5 सितंबर को 40 लाख हो गया। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, ब्राजील और अमेरिका से भी ऊपर भारत रिकवर कोरोना वायरस मामलों की संख्या के मामले में पहले नंबर पर है। भारत, अमेरिका के बाद COVID-19 मामलों के मामले में दूसरा सबसे संक्रमित देश है, जबकि JHU के आंकड़ों के अनुसार, यह अमेरिका और ब्राजील के बाद वैश्विक स्तर पर मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर है।