दुनिया में 3 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, पिछलें 24 घंटों में आए तीन लाख से ज्यादा नए मामले, 6220 की हुई मौत

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. जानलेवा कोरोना वायरस दुनिया के 213 देशों में तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 3 लाख 7 हजार नए मामले सामने आए हैं और 6 हजार 220 लोगों की जान चली गई. राहत की बात ये है कि इनमें से दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.

New Delhi: Medics check a COVID-19 patient who has completed mandatory 14-days of quarantine before his discharge at a hospital, during the ongoing nationwide lockdown, in New Delhi, Sunday, May 10, 2020. (PTI Photo)(PTI10-05-2020_000099B)

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 25 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 44 हजार (3.15%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 17 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोरोना से सबसे प्रभावित देश
अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

  • अमेरिका:           केस- 6,828,301, मौत- 201,348
  • भारत:                केस- 5,115,893, मौत- 83,230
  • ब्राजील:              केस- 4,421,686, मौत- 134,174
  • रूस:                  केस- 1,079,519, मौत- 18,917
  • पेरू:                   केस- 744,400, मौत- 31,051
  • कोलंबिया:          केस- 736,377, मौत- 23,478
  • मैक्सिको:           केस- 676,487, मौत- 71,678
  • साउथ अफ्रीकाः केस- 653,444, मौत- 15,705
  • स्पेन:                  केस- 614,360, मौत- 30,243
  • अर्जेंटीना:           केस- 589,012, मौत- 12,116

23 देशों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस
दुनिया के 23 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में कुल 4.90 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Related Articles

Back to top button