SBI, HDFC, Axis Bank, ICICI: कौन सा बैंक पर्सनल लोन पर दे रहा अच्छा क्रेडिट स्कोर, जानिए…

कोरोना महामारी के चलते मौजूदा समय में बड़ी संख्या में लोग नकदी समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते कई लोग इस विकट समय में पर्सनल लोन लेकर अपने नकदी संकट को दूर करने की योजना बना रहे हैं। पर्सनल लोन एक ऐसा हथियार है जिसकी मदद जब-तब ली जा सकती है। खासकर जब आपको नकदी की जरूरत हो तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। लेकिन इस लोन का होम लोन और ऑटो लोन सहित दूसरे लोन्स की तुलना में ब्याज दर अधिक होता है। जब आपको लोन दिया जाता है तो इसमें कई कारक शामिल होते हैं। मसलन, लोन की राशि, ग्राहक लोन का भुगतान कर पाएगा या नहीं, ग्राहक किस कंपनी में काम कर रहा है, ये सभी जानकारी शामिल की जाती है।

लोन लेते समय ग्राहक का क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है। अपने क्रेडिट युटिलाइजेशन रेशियो को 30 फीसद की सीमा में रखकर अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखा जा सकता है।

ग्राहक को लोन लेने से पहले विभिन्न कर्जदाताओं की ओर से पर्सनल लोन पर ली जा रही ब्याज दरों की तुलना अवश्य कर लेनी चाहिए। बहुत से कर्जदाता समय-समय पर पर्सनल लोन पर अच्छे सीजनल ऑफर्स लेकर आते हैं।

अगर आप कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन चाहते हैं, तो आपकी भुगतान हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। ग्राहक को अपने क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पूरा भुगतान करने की कोशिश करनी चाहिए और हर महीने अपना कर्ज चुका देना चाहिए। ऐसा होने पर ग्राहक को कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन पाने में आसानी होगी।

जानी-मानी कंपनियों या मल्टीनेशनल कंपनीज में काम करने वाले कर्मचारियों की जॉब का स्थायित्व अधिक होता है। साथ ही ऐसा माना जाता है कि उन कर्मचारियों की आय स्टेबल होगी और वे समय पर लोन चुका देंगे। इसलिए उनको भी कम ब्याज दर का फायदा मिलता है।

हम इस खबर में आपको देश के कुछ चुनिंदा बैंक की ओर से दिए जा रहे पर्सनल लोन के बारे में बता रहे हैं।

  • Union Bank- 8.90-12%
  • भारतीय स्टेट बैंक 9.60-13.85%
  • पंजाब नेशनल बैंक का ब्याज दर 8.95 फीसद से 11.80%
  • बैंक ऑफ बड़ौदा 10.25-15.60%
  • HDFC Bank- 10.75-21.30%
  • ICICI Bank-11.25-21%
  • AXIS Bank- 12- 24%

Related Articles

Back to top button