Route Mobile की शेयरों की एक्सचेंजों पर हुई धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को इश्यू प्राइस के मुकाबले मिल रहा है दोगुने से अधिक रिटर्न
रूट मोबाइल (Route Mobile) की शेयरों की एक्सचेंजों पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। रूट मोबाइल के शेयरों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 350 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 102 फीसद से अधिक का उछाल आया है। इस तरह कंपनी के शेयर 350 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 708 रुपये पर सूचीबद्ध हुए है। अर्थात निवेशकों को इश्यू प्राइस के मुकाबले दोगुने से अधिक रिटर्न मिला है। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर अधिकतम 735 रुपये तक गया। इससे पहले रूट मोबाइल का आईपीओ 75 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इससे पहले पिछले हफ्ते हैप्पीएस्ट माइंड्स के शेयर की लिस्टिंग से भी निवेशकों को दोगुने से अधिक रिटर्न मिला था। Route Mobile का आईपीओ 600 करोड़ रुपये का था। इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई थी। यह आईपीओ 9 से 11 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध था। क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स श्रेणी में इस IPO को 89.76 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीच्युशनल श्रेणी में इस आईपीओ को 192.81 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ के लिए 345-350 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित था।
रूट मोबाइल ने 1.2 करोड़ शेयरों के लिए आईपीओ जारी किया था, लेकिन उसे 89.23 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई। इस IPO से पहले कंपनी ने Goldman Sachs, Franklin Templeton Mutual Fund और SBI Life Insurance व अन्य एंकर निवेशकों के जरिए 180 करोड़ रुपये जुटाए थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 11 बजे रूट मोबाइल का शेयर 2.84 फीसद या 20.10 रुपये की गिरावट के साथ 687.90 पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस समय कंपनी का शेयर 3.96 फीसद या 28.40 रुपये की गिरावट के साथ 688.60 पर ट्रेंड करता दिखा। एनएसई पर यह शेयर 717 रुपये पर लिस्टेड हुआ है।