TIME 100 MOST INFLUENTIAL LIST में शामिल हुए आयुष्मान, इंस्टा पर जाहिर की ख़ुशी
September 23, 2020
26 1 minute read
बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड की नई हिट मशीन कहा जाता हैं। वैसे कहा भी क्यों न जाए उन्होंने हर बार दमदार किरदार निभाए हैं और फैंस का दिल जीता है। फिलहाल एक नयी और बड़ी खबर है। जी दरअसल आयुष्मान Time 100 Most Influential List में शामिल हो चुके हैं। केवल यही नहीं, बल्कि आयुष्मान इस साल इस लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले इंडियन एक्टर बने हैं। जी हाँ, इस लिस्ट में केवल वहीं हैं जो इंडियन एक्टर है। वैसे इस कारण उनकी तारीफ दीपिका पादुकोण ने की है।
आप सभी को हम यह भी बता दें कि Time 100 Most Influential List में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हैं। अब बात करें आयुष्मान के बारे में तो उन्होंने इस बात की ख़ुशी अपने इंस्टाग्राम पर जाहिर की है।
https://www.instagram.com/p/CFdj1oojZqm/?utm_source=ig_embed
वैसे दीपिका पादुकोण ने टाइम मैगजीन में आयुष्मान की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मुझे आयुष्मान खुराना उनकी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ से याद हैं। हालांकि वह मनोरंजन इंडस्ट्री कई और माध्यमों से सालों से ही जुड़े हुए हैं। लेकिन जिस कारण से आप और हम आज उनकी बात कर रहे हैं वह इसलिए है कि उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से बहुत ही शानदार किरदार हमारे सामने किए हैं। जहां अक्सर पुरुषों के किरदार ‘मर्दानगी’ की निर्धारित सीमाओं में बंधे हैं, वहीं आयुष्मान ने इन सारे प्रतिमानों को तोड़ते हुए नए किरदार बनाए हैं।’ आप सभी जानते ही होंगे आयुष्मान आज के समय में सबसे चाहनेवाले स्टार्स में शामिल हैं और उनके लाखो लोग फैंस हैं।