रोहतक में आठ हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों का आकड़ा, 1030 हुए सक्रिय मामले

रोहतक में कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं। रोहतक जिले में एक्टिव केस की संख्या 1030 हो गई है। बुधवार को 75 नए केस मिले। शहर की कृष्णा कालोनी में 11 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ग्रामीण क्षेत्र में महम में नौ सहित 15 लोग कोरोना की चपेट में आए। कुल संक्रमितों की संख्या 8188 हो गई है। कोविड रिकवरी रेट घटकर 86.4 फीसद हो गई है। पॉजिटिव मामलों की दर 5.03 फीसद पहुंच गई है। अभी तक कोरोना से 7079 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वीरवार को 540 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। त्योहारी सीजन पर भीड़-भाड़ बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सिविल सर्जन ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खासकर भीड़ वाले स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा कोविड के नियमों की पालना करें।

यहां मिले संक्रमित

इंद्रा कालोनी एक, कृष्णा कालोन 11, पाड़ा मुहल्ला चार, सैनी कालोनी एक, कृष्णा नगर एक, सौनीपुरा एक, हिसार रोड एक, गांधी नगर एक, सेक्टर-1 दो, एडीजीपी कार्यालय दो, भारत कालोनी एक, सेक्टर-3 दो, चिन्योट कालोनी दो, जनता कालोनी दो, सुखपुरा कालोनी एक, गोहाना अड्डा एक, डीएलएफ एक, गांधी नगर एक, कैलाश कालोनी एक, ग्रामीण बैंक दो, विशाल नगर एक, मॉडल टाउन दो, श्रीराम धर्मशाला एक, ओल्ड आइटीआइ एक, सेक्टर-4 दो, प्रेम नगर एक, छोटराम कालोनी दो, ऑफिर्स कालोनी दो, कृपाल कालोनी एक, न्यू चिन्योट कालोनी एक, मकड़ौली कलां एक, भाली एक, बोहर एक, ककराना एक, ङ्क्षनदाना एक, महम नौ, सांपला एक मामला सामने आया है।

 

Related Articles

Back to top button