अक्षय कुमार ने ट्रांजेंडर्स के सपोर्ट में ली शपथ, कहा- इनकी सफलता पर नाचने की अब हमारी बारी है….

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ की रिलीज को दो दिन बाकि हैं. फिल्म का गाना अब हमारी बारी है रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में खिलाड़ी कुमार ट्रांसजेंडर्स का सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में भी अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं.

इस वीडियो के जरिए अक्षय कुमार ने देश की जनता से ट्रांसजेंडर्स के प्रति नज़रिया बदलने की अपील की है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है- ‘अब हमारी बारी है. नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए, लेकिन नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है. आइए लिंग के प्रति रूढ़ीवाद को तोड़ें और लाल बिंदी के साथ तीसरे लिंग को अपना समर्थन दें जो समान प्रेम और सम्मान के लिए खड़े हों.’


वीडियो में अक्षय कहते हैं- ‘अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती है. अपना नजरिया बदलने की अब हमारी बारी है. दुनिया को खुश रखने के लिए ये सारे गम पी लेते हैं, इन्हें खुशियां बांटने की अब हमारी बारी है. हमारी खुशियों में ये हमेशा नाचे हैं, इनकी खुशी में नाचने की अब हमारी बारी है. हर भेदभाव का बोझ इन्होंने बचपन से उठाया है, इनका हक इन्हें दिलाने की अब हमारी बारी है.’

‘सभी जश्नों में इन्होंने दिल से दुआएं बाटी हैं. इनकी महफिल सजाने की अब हमारी बारी है. सरहद पर लड़ने के लिए ये हमेशा से तैयार हैं, बस बढ़ावा देने की हमारी बारी है. हैं तो हम भी, भगवान की ही एक देन, इन्हें अपनाने की हमारी बारी है. नजर से बचने के लिए बहुत से टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है.’

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है. इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Related Articles

Back to top button