MP उपचुनाव के नतीजों से पहले शिवराज ने कमलनाथ पर लगाया ये बड़ा आरोप
मध्य प्रदेश में 28 सीटों के विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने ही वाले हैं। यह नतीजे 10 नवम्बर को आएँगे लेकिन नतीजों के आने से पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच तकरार देखने को मिल रही है। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीधा हमला किया है। उन्होंने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जी दरअसल शिवराज सिंह का कहना है कमलनाथ ने बीजेपी विधायकों को फोन कर संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह कुछ भी कर लें लेकिन बीजेपी का एक भी विधायक टस से मस नहीं होगा।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपनी संभावित हार से बौखला गए हैं। हाल ही में शिवराज ने कहा कि, ‘कमलनाथ हम पर जोड़-तोड़ करने का आरोप लगाते हैं। लेकिन हम किसी के पास नहीं गए, कांग्रेस के लोग हमारे पास आये। बीजेपी के दो विधायकों को जब अपने साथ बैठाने का काम कमलनाथ कर रहे थे, जब कोई विधायक अपने मन से बीजेपी में आये, तो उसे गद्दारी कह रहे हैं। एमपी की राजनीति में गंदगी कमलनाथ लाए, गंदा खेल कमलनाथ ने शुरू किया। राजनीतिक भ्रष्टाचार की शुरुआत एमपी में कमलनाथ ने की।’
वैसे आपको याद हो तो इससे पहले बीजेपी और सरकार पर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा था कि, ‘जनता को भूलकर सौदेबाजी की सरकार फिर सौदेबाजी में लग गयी है। उपचुनावों में हार सामने देख टिके रहने के लिए सौदेबाजी पर बीजेपी उतर आई है। लेकिन सौदेबाजी की सरकार को मध्य प्रदेश स्वीकार नहीं करेगा।’ आपको हम यह भी बता दें कि बीजेपी ने यह दावा किया है कि ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और 10 तारीख के बाद भी बीजेपी की ही सरकार रहेगी।’