कमलनाथ ने नहीं मानी हार, MP में ही जनता की करेंगे सेवा
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणामों के आने के बाद आज आयोजित हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वह सुर्ख़ियों में आ गए हैं। जी दरअसल इस बैठक में उन्होंने कहा कि, ‘हम हारे हुए लोगों में से नहीं हैं और अब से वर्ष 2023 के लिए संघर्ष शुरू करेंगे।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ”मैं उन सभी कांग्रेसियों को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इन चुनावों में बहुत समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ काम किया है। यह सही है कि नतीजे वैसे नहीं आए जैसे हमें उम्मीद थी, लेकिन हम हारने वालों में से नहीं हैं। हम लड़ेंगे। हम अब से वर्ष 2023 के लिए संघर्ष शुरू करेंगे। अगली बार नागरिक निकाय और पंचायत चुनाव हैं, इसके लिए हम सभी को अभी से जुटना होगा।”
आप सभी को बता दें कि श्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल के अलावा 28 उपचुनाव क्षेत्रों के कांग्रेस उम्मीदवारों, प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। सभी को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कभी किसी कांग्रेसी को झुकने नहीं दिया। जो लोग कहते हैं कि कमलनाथ राज्य छोड़ देंगे, कमलनाथ की बात सुनकर राज्य के लोगों को जीवन पर्यंत कांग्रेसियों के साथ काम करना जारी रहेगा।’
आगे कमलनाथ ने 1 मई 2018 तक की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे जीवन का एकमात्र सिद्धांत यह है कि जो भी करना है ईमानदारी से करना है। मुझे अक्टूबर से इस सौदे के बारे में पता चला था, लेकिन मैंने तय किया था कि मैं राज्य में सौदेबाजी करके राज्य के नाम को कलंकित नहीं करूँगा।’