हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने लगवाई कोविड-19 की वैक्सीन, स्वदेशी टीके के ट्रायल में हुए सम्मिलित
हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरेे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद स्वदेशी को-वैक्सीन के ट्रायल में वालंटियर के रूप में पहुंचे। उन्हें डॉक्टरों ने परीक्षण टीका लगाया। विज अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में सुबह ही पहुंच गए थे। रोहतक पीजीआइ के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है।
हरियाणा में कोवैक्सीन के टीके के परीक्षण की जिम्मेदारी पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पीजीआइएमएस को सौंपी गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस परीक्षण में शामिल होने का प्रस्ताव रखा था।