देश में 24 घंटों में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा नए मामले आये सामने, अब तक 88 लाख लोग हुए स्वस्थ

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। अक्टूबर की तुलना में नवंबर में संक्रमण के नए मामलों में 30 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 लाख 71 हजार 498 मामले दर्ज किए गए थे। इसकी तुलना में नवंबर में संक्रमण के 12 लाख 78 हजार 727 मामले सामने आए। महामारी के चलते पिछले महीने 15,510 मरीजों की मौत हुई, जो कुल मौतों का लगभग 11.27 फीसद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 36,604 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 94 लाख 99 हजार 414 हो गई है। इनमें 4 लाख 28 हजार 644 सक्रिय मामले हैं और अब तक 89 लाख 32 हजार 647 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को 501 मरीजों की मौत से मृतकों का कुल आंकड़ा 1,38,122 तक पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button