Netflix, Amazon Prime को टक्कर देने आ गया नया ओटीटी एप Loinsgate, मात्र 99 रुपये से करे मंथली चार्ज

ग्लोबल स्ट्रीमिंग सर्विस स्टार्ज़ (Starz) ने भारत में डायरेक्ट टू कंज्यूमर ओटीटी ऐप ‘LionsGage Play’ लॉन्च कर दिया है। इस एप पर हॉलीवुड फिल्में और शोज के प्रीमियम कंटेंट को कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। यह एप दो सब्सक्रिप्शन मॉडल 699 रुपये सालाना और 99 रुपये मंथली के साथ आता है। यह एप Google प्ले स्टोर, Apple Aap store और Amazon FireStick पर उपलब्ध रहेगा। कंपनी का दावा है कि LionsGate Play एप पर बेहतरीन बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्मों और वेब शोज का कलेक्शन मिलेगा।

55 देशों में उपलब्ध है यह स्ट्रीमिंग सर्विस 

बता दें कि Starz एक अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीमिंग एप है। इसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था। यह यूरोप, लैटिन अमेरिका, कनाडा, जापान और भारत समेत 55 देशों में उपलब्ध है। यह दुनिया की शानदार एंटरटेनमेंट स्ट्रीमिंग सर्विस है। Lionsgate Play एप में फिल्मों और वेब शोज का बड़ा पोर्टफोलियो मिलेगा। इसमें ओरिजिनल फीचर फिल्मों और टेलीविजन ड्रामों के साथ-साथ रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन का पसंदीदा कंटेंट और प्रीमियर शामिल हैं।

मिलेंगे ये प्रीमियम कंटेंट

  • Anna Kendrick स्टारर Love Life कॉमेटी सीरीज ऐप पर उपलब्ध रहेगी। इसमें पहले प्यार से लेकर स्थायी प्रेम तक पहुंचने की यात्रा को एक रोमांटिक कॉमेडी एंथोलॉजी सीरीज के जरिए पेश किया है।
  • No Man’s Land एक सीरियाई सिविल वॉर सीरीज है, जो युद्ध के दौरान पहले-पहले प्यार, खो देने के डर और परिवार के बलिदान जैसी कहानी पर बेस्ड है।
  • The Goes Wrong Show : यह एक कॉमेडी सीरीज है। इसके हर एपीसोड की थीम अलग-अलग हैं, जिनमें कोई पीरियड रोमांस, स्पाई थ्रिलर, एक डीप साउथ मेलोड्रामा और क्रिसमस से जुड़ी कहानियां शामिल हैं।

LionsGate Play एप पर जेनिफर लोपेज़ स्टारर हस्लर्स, गेराल्ड बटलर की एक्शन थ्रिलर एंजेल हैज फॉलन, फैंटेसी थ्रिलर हेलब्वॉय और मैथ्यू मैकोनॉहे, कॉलिन फैरेल, हफ ग्रांट स्टारर एक्शन कॉमेडी द जेंटलमेन जैसी फिल्मों का कलेक्शन मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button