इस दिन पीएम मोदी आपके खाते में डालेंगे दो- दो हजार रुपये, तुरंत करें चेक…

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली सातवीं किस्त का इंतजार देश के 11 करोड़ 37 लाख किसानों को है। एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आने वाली 2000 रुपये की किस्त किसानों के खातों में अबतक नहीं पहुंची है। मोदी सरकार द्वारा अब 10 दिसंबर से सातवीं किस्त भेजने की शुरुआत होने की पूरी संभावना है।

बता दें प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसानों को सालाना तीन किस्त में 6000 रुपये दिए जाते हैं। अब छह किस्त सरकार दे चुकी है। इसके बावजूद करोड़ों किसान ऐसे हैं, जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बावजूद अब तक एक भी किस्त नहीं मिल पाई है। अगर आप भी इन किसानों में से एक हैं तो पहले जान लें कि आपके खाते में यह रकम क्यों नहीं आ रही है। इसके लिए आप नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें…

सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं

यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा

इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें

इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा

यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं

सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।

इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको पूरे गांव में कितने किसान रजस्टर्ड हैं, कितने को किस्त मिल रही है या किसका आवेदन रिजेक्ट हुआ है जैसी सारी जानकारी मिल जाएगी

अगर आपको पेमेंट स्टेटस देखना है तो  Payment Status पर टैप या क्लिक करें, यहां आपको पूरी लिस्ट मिल जाएगी

अगर यह जानना है कि किसका पेमेंट क्यों रुका है तो आप Received no payment  पर क्लिक करें। यहां पेमेंट नहीं आने का पूरा कारण लिखा मिलेगा

आधार आथेंटिकेशन स्टेटस पर क्लिक करने पर नीचे आपको चार लिस्ट मिलेगी। इसमें एक्सेप्ट, रिजेक्ट, इनवैलिड और पेंडिंग फॉर वेरिफिकेशन वाले लोगों के नाम होंगे

चौथे टैब में आप Online Registration Status के बारे में जान सकेंगे

 ऐसे जानें आपको अबतक कितनी किस्त मिली

पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा

यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।

नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।

आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।

यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।

फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। बता दें हर साल पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक आती है। इस साल की तीसरी किस्त एक दिसंबर से आनी शुरू होती है।

 

Related Articles

Back to top button