इस कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये शानदार स्मार्टवॉच, शानदार फीचर्स से हैं लैस, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के अलावा अब स्मार्टवॉच की मांग तेजी बढ़ रही है। यही वजह है कि रियलमी, हुआमी और नॉयजफिट जैसी तमाम टेक कंपनियां प्रीमियम से लेकर बजट रेंज तक में स्मार्टवॉच पेश कर रही हैं। आज हम आपको यहां बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम है। आइए जानते हैं…

boAt Storm

कीमत : 2,499 रुपये

Boat Storm स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का टच कर्व्ड डिस्प्ले है। इस वॉच में SPO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर करता है। इसके साथ ही इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच को 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग और क्लाइबिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। वहीं, इस वॉच को 5ATM रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है।

Gionee Smart Life 

कीमत : 2,799 रुपये

Gionee Smart Life शानदार स्मार्टवॉच में से एक है। इस वॉच में स्टेनलेस डायल केस के साथ हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 15 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Ambrane Pulse 

कीमत : 2,799 रुपये

Ambrane Pulse स्मार्टवॉच 1.3 इंच का टीएफटी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है। यह डिवाइस रोजाना इस्तेमाल के लिए पीपीजी सेंसर को सपोर्ट करती है और 5 एटीएम वॉटरप्रूफ है। यह स्मार्टवॉच एंड्राइड 4.4 और आईओएस 8.0 या इससे ज्यादा के वर्जन को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 210mAh की बैटरी दी गई है।

Noise ColorFit Pro 2 

कीमत : 2,999 रुपये

Noise ColorFit Pro 2 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। पॉलीकार्बोनेट केस से बनी इस वॉच में रीड करना और इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है। खास फीचर के तौर पर इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। साथ ही 9 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। जिनमें ट्रेडमिल, वॉक, रन, हाइक, बाइक, वर्कआउट और योगा शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button