देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से कम नए केस मिले, सक्रिय मामलो में भी आई कमी
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के तीस हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से सिर्फ 27,071 मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 30,695 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से बाहर आए हैं। इसलिए एक्टिव केस भी घट गए हैं। देश में इस समय 3,52,586 सक्रिय मामले हैं। भारत में अब तक 98,84,100 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 93,88,159 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि, अब तक कोरोना वायरस के कारण 1,43,355 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन कई अन्य देशों की तुलना में भारत मृत्यु दर बेहद कम है। यह केंद्र सरकार द्वारा लगातार लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी के प्रति जागरूक करने का परिणाम है। साथ ही सरकार कोरोना की जांच में भी लगातार इजाफा कर रही है, जिससे हालात नियंत्रण में हैं।
आइसीएमआर के मुताबिक, अब तक कुल 15,45,66,990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना जांच में पूरी दुनिया में भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका है। रविवार को देश में 8,55,157 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार जांच की क्षमता को बढ़ाने में जुटा हुआ है। दरअसल, इस जानलेवा वायरस को हराने यह बेहतर विकल्प है कि संक्रमित शख्स की जल्द से जल्द पहचान कर उसे उपचार दिया जाए, ताकि वह दूसरों को संक्रमित न कर सके। अगर ऐसा हो जाता है, तो संक्रमण की कड़ी टूट जाएगी और तेजी मामले कम हो जाएंगे।
इन राज्यों में कोरोना की स्थिति गंभीर
देश में कुछ ऐसे राज्य हैं, जहां हालात काबू में नहीं हैं। केरल में संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य में सबसे अधिक नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को 4,698 नए केस मिले और संक्रमितों का आंकड़ा 6.69 लाख पर पहुंच गया। राज्य में 29 और मरीजों की मौत हुई है। अब तक 2,623 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है।