कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फुटपाथ खाली करने का कार्य शुरू, व्यापारी कर रहे कार्रावाई का विरोध
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप बुधवार से कोटद्वार नगर निगम ने प्रशासन के सहयोग से निगम की नजूल भूमि और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फुटपाथ खाली करने का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई गई। मौके पर मौजूद व्यापारियों की ओर से नगर निगम की कार्रावाई का विरोध भी किया जा रहा है।
बीती 18 नवंबर को उच्च न्यायालय की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी हुए थे। आदेश मिलने के बाद नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों की फाइलें खंगालना शुरू कर दिया।
नगर निगम की ओर से क्षेत्र में 137 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। अतिक्रमणकारियों को निर्णय की जानकारी देते के लिए निगम प्रशासन ने बुधवार को जगह-जगह नोटिस चस्पा कर तीन दिन के भीतर चिह्नित अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी कर दिए।
साथ ही लाउडस्पीकर के जरिये भी अतिक्रमण हटाने की गुजारिश की। नगर निगम की ओर से कहा जा रहा है कि यदि अतिक्रमणकारी की ओर से स्वयं अतिक्रमण न हटाया गया तो नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। इस दौरान जो भी व्यय होगा, उसे अतिक्रमणकारी से ही वसूला जाएगा।
इसी क्रम में बुधवार सुबह प्रशासन नगर निगम व पुलिस की टीमें मालवीय उद्यान में एकत्र हुई है। एसडीएम योगेश मेहरा की ओर से सभी अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।