स्टॉक मार्किट: शेयर बाजार में जारी तेजी, रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 46,599.02 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया हैं। वहीं, निफ्टी भी कारोबार के दौरान 13,666.45 के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 288.89 अंक ऊपर 46552.06 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 83.50 अंकों की तेजी के साथ 13651.40 के स्तर पर हुई। मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 9.71 अंक ऊपर 46263.17 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 9.70 अंक की तेजी के साथ 13567.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 173.90 अंक नीचे 46079.56 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 45.40 अंकों की गिरावट के साथ 13512.80 के स्तर पर हुई थी।

आज के प्रमुख शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एम एंड एम, यूपीएलस बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button