कुछ मीठा खाने का है मन तो जरूर ट्राई करे गुजरात से आयी बासुंदी की ये रेसिपी
आज हम आपको गुजराती बासुंदी बनाना सिखाएंगे। वैसे अगर इसके स्वाद की बात करें तो ये खाने में रबड़ी जैसी लगती है। बादाम और पिस्ता से सजी इस मलाईदार मिठाई का स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
आवश्यक सामग्री:
फुल क्रीम दूध- एक लीटर
चीनी- 3/4 कप
इलायची- 1/2 टेबल स्पून
बादाम- 5-6
पिस्ता- 5-6
केसर- 3-4 धागे
बनाने की विधि: बासुंदी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्मम आंच पर नॉन-स्टिक पैन चढ़ाए और इसमें दूध डालें और उबलने दें। जब तक दूध गर्म हो रहा है अब तक बादाम और पिस्ता को बारीक-बारीक काट लें। गैस की आंच धीमी कर दूध की मात्रा आधी होने तक इसे उबाले। इसे कम से कम 1 घंटे तक उबाले और बीच-बीच मे चलाते करें। अब इसमें चीनी डालें धीमी आंच पर ही लगभग पच्चीस मिनट तक पकाएं, जब तक की दूध के रबड़ी समान गाढ़ा ना हो जाए। ऐसा करते हूए दूध को लगातार चलाते रहे ताकि वो जले नहीं।इसमें इलयाची पाउडर डालें और फिर से धीमी आंच पर और कम से कम बीस मिनट तक पकाएं। अब इसमें कटी हुआ बादाम और पिस्ता डालें और केसर से सजाएं। तैयार है आपकी गुजराती डिश बासुंदी, इसे थोड़ा ठंडा होने दें, जब ये ठंडा हो जाए तो इसे सर्व करें।