दिल्ली के तीन सेंटरों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरु हुआ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन GTB अस्पताल पहुचे

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. यहां पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन पहुंचे हैं. ड्राई रन को लेकर अस्पताल में पूरी तैयारी की गई है.

दिल्ली के दरियागंज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. इसके अलावा दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकेटेश्वर हॉस्पिटल में भी ड्राई रन चल रहा है.

भारत में कोरोना वैक्सीन की तैयारी पूरी है. अब वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख के ऐलान से पहले सभी जरूरी तैयारियों को परखना जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने आज यानी 2 जनवरी 2021 से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run) का फैसला किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button