उत्तराखंड: ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना पड़ा महंगा, 60 हजार रुपये खाते से हुए गायब
उत्तराखंड में हल्द्वानी के डहरिया स्थित सीएमटी कॉलोनी निवासी महिला को ऑनलाइन पिज्जा मंगाना काफी महंगा पड़ गया। ऑर्डर करने के बाद महिला को पिज्जा तो मिला नहीं, उल्टे 60 हजार रुपये की चपत लग गई। पीड़तिा ने पुलिस को तहरीर देकर साइबर अपराधी को पकड़ कर रिकवरी की मांग की है।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक डहरिया स्थित सीएमटी कॉलोनी निवासी कमला जोशी ने तहरीर देकर कहा है कि सोमवार देर रात उन्होंने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर दिया था। एवज में कंपनी ने उनसे बुकिंग के रुपये ऑनलाइन भुगतान की बात कही। इसके लिए उन्होंने उसने डेबिट कार्ड से भुगतान किया, लेकिन कुछ ही देर में अकाउंट से तीन बार में 60 हजार रुपए कट गए। रकम की निकासी से पहले महिला के पास ओटीपी का मैसेज भी नहीं आया।
तहरीर में बताया गया है कि उसके खाते से तीन बार में 19,999 रुपये के रूप में कुल 60 हजार रुपए निकाले गए हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।