चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
चिकित्सा सेवा क्षेत्र में सरकारी नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है। राज्य लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अफसरों मतलब मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यहां चिकित्सा अफसरों के लगभग 2452 पदों पर रिक्तियां हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। इसके तहत चयनित उम्मीदवारों की भर्ती स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में की जाएगी।
पदों का विवरण:
ग्रुप ए (जूनियर ब्रांच) में मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के कुल पद : 2452
सामान्य श्रेणी : 633 पद
सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 124 पद
अनुसूचित जाति : 653 पद
अनुसूचित जनजाति : 1042 पद
आयु सीमा:-
उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2021 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता:-
इस पद के लिए अप्लाई करने हेतु उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस अथवा उसके समकक्ष की डिग्री होना जरुरी है। साथ ही ओडिशा मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया:-
इस पद के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं करियर मार्किंग के आधार पर किया जाएगा। आखिरी परिणाम तैयार करने के लिए करियर मार्किंग का 30 प्रतिशत तथा लिखित परीक्षा का 70 प्रतिशत वेटेज लिया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा कटक/भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क:-
उम्मीदवारों को 500 रुपए बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं दिव्यांग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन मुफ्त रहेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 26 फरवरी, 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 25 मार्च, 2021
यहां करें ऑनलाइन आवेदन: http://opsc.gov.in/