सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई धक्कामुक्की मामले में अखिलेश यादव के खिलाफ FIR दर्ज
मुरादाबाद में सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई धक्कामुक्की मामले में अखिलेश यादव के खिलाफ धारा 147 342 और 323 में दर्ज हुई fir
मुरादाबाद के थानां पकबारा में दर्ज कराई गई fir, अखिलेश के साथ ही 20 अन्य सपा नेताओं पर भी मुकदमा किया गया
मुरादाबाद- अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे के बाद पत्रकारों पर भी मामला दर्ज, एबीपी न्यूज़ के उबैद उर रहमान, न्यूज़ 18 के पत्रकार फ़रीद शम्सी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज, धारा 160 /341 / 332 / 353 / 504 / 499 / 120 B में मामला दर्ज, सपा ज़िला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कराया मामला दर्ज।