सरप्राइस से भरपूर होगा पूरा सप्ताह, ये धांसू स्मार्टफोन भारत में देंगे दस्तक, जानिए कीमत….
आने वाला हफ्ता सरप्राइज से भरपूर है। इस पूरे हफ्ते एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लॉन्च होंगी। इस हफ्ते Samsung के दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52, Galaxy A72 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा Redmi और itel की स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax अपना 5G स्मार्टफोन पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy A52
- संभावित कीमत
6GB + 128GB – 26,499 रुपये
8GB + 128GB – 27,999 रुपये
- लॉन्चिंग डेट – 17 मार्च 2021
Samsung Galaxy A52 में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलेगी और इसे Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। वहीं कंपनी इसके 5G मॉडल को Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। फोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A72
- संभावित कीमत
8GB + 128GB मॉडल – 34,999 रुपये
8GB + 256GB मॉडल – 37,999 रुपये
- लॉन्चिंग डेट – 17 मार्च 2021
Samsung Galaxy A72 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध हो सकती है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। यह स्मार्टफोन Snapdragon 720G प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध होगी।
itel Smart TV
- संभावित कीमत – 19,999 रुपये
- लॉन्चिंग डेट – 18 अप्रैल 2021
itel की नई “मेड इन इंडिया” एंड्राइड स्मार्ट टीवी भारत में 18 मार्च को लॉन्च होगी. इसकी सीधी टक्कर Realme और Xiaomi से होगी। यह लेटेस्ट एंड्राइड स्मार्ट टीवी सीरीज होगी। सोशल मीडिया पर जारी टीजर के मुताबिक itel ब्रांड दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच में आएगा। इसके अलावा कंपनी 55 इंच स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। itel की 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी फ्रेमलेस प्रीमिय ID डिजाइन में आएगी। इसमे पावरफुल स्टीरियो का सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Samrt TV
- संभावित कीमत – 50,000 रुपये
- लॉन्चिंग डेट – 17 मार्च 2021
Redmi MaX TV को लॉन्च किया गया है, जो 86 इंच स्क्रीन साइज में आती है। Redmi MAX TV में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 86 इंच का LED-backlit LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी 10-bit color, HDR, HDR10, HDR10+ और HLG सपोर्ट के साथ आता है। इसमें खास फीचर के तौर पर MEMC (Motion Estimation and Motion Compensation) की सुविधा दी गई है। यह टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Micromax In 1
- संभावित कीमत – 15,000 रुपये
- लॉन्चिंग डेट – 19 मार्च 2021
Micromax का नया Micromax In 1 स्मार्टफोन 19 मार्च की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इससे पहले Micromax ने Micromax In 1b और Micromax In Note 1 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा। Micromax In Note 1 को एंट्री लेवल MediaTek Dimensity प्रोसेसर या फिर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 6GB रैम, हाई स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। साथ ही इसमें Netflix जैसे ऐप्स में HD वीडियो प्लेबैक के लिए Widevine L1 सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में In 1 भी हो सकता है।