शिया मरकज़ी चाँद कमेटी के सदर मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी का बयान
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/03/GHYT.jpg)
शिया मरकज़ी चाँद कमेटी के सदर मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी का बयान
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर के अज़ान पर रोक वाले ख़त पर बोले सैफ़ अब्बास
कहा अज़ान सिर्फ़ 2 से 3 मिनट या ज़्यादा से ज़्यादा 5 मिनट की होती है उस मे अगर उन की नीन्द में ख़लल पड़ता है तो उन को ये दरख़ास्त देनी चाहिए थी कि सुबह जो आरती और भजन होता है उस से भी उन की नीन्द ख़राब होती है
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/03/GHYT.jpg)
अगर वो सब के लिए दरख़ास्त देते तो समझ मे आता कि उन्हें नीन्द की प्रॉब्लम है
सिर्फ़ अज़ान के लिए दरख़ास्त देना अफ़सोसनाक क़दम है
वो एक यूनिवर्सिटी के वीसी हैं और इस तरह की हरकत कर रहे हैं जो निहायत अफ़सोसनाक है
उन को फिर से सोच समझ कर अपनी दरख़ास्त वापस ले लेनी चाहिए