प्रतापगढ़: बिजली के 11 हजार बोल्ट का तार टूटने से एक की मौत तीन घायल
ब्रेकिंग… प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के ग्राम ड़ाडी खास ठाकुर दीन तिवारी का पुरवा में बिजली के 11 हजार बोल्ट का तार टूटकर ट्रांसफामर्र पर गिर जाने के कारण घरों के अन्दर बिजली तेज हो जाने के कारण से उसके संपर्क में आने पर गांव के ही 04 लोग घायल हो गये थे। जिनमें से लखपति देवी पत्नी श्रीपाल यादव उम्र करीब 65 वर्ष की घर पर ही मृत्यु हो गई थी।
बाकी 03 लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान जगतबहादुर यादव पुत्र श्रीपाल यादव उम्र करीब 40 वर्ष की भी मृत्यु हो गई है, शेष दो लोग, सुमन यादव पत्नी जगतबहादुर यादव उम्र करीब 35 वर्ष व राजेश तिवारी पुत्र लालजी तिवारी उम्र करीब 20 वर्ष का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति सामान्य है, मौके पर स्थानीय पुलिस बल मौजूद है,।