पार्क में घूमने गई लड़की पर अचानक सौ चूहों ने किया हमला और फिर…
दुनियाभर में कई तरह के दावे किये जाते हैं। ऐसे में कुछ दावे चौकाने वाले होते हैं तो कुछ दावे दिमाग खराब कर देते हैं। अब हाल ही में जो मामला सामने आया है वह लंदन का है। यहाँ रहने वाली एक महिला ने खुद पर 100 से अधिक चूहों के हमले का सनसनीखेज दावा किया है। जी दरअसल हाल ही में महिला ने यह दावा किया है कि पार्क में टहलते हुए चूहों ने उस पर पर धावा बोल दिया और उसके हाथ-पैर कुतर दिए। वहीँ उसके बाद महिला ने लोगों को रात के समय पार्क न जाने की हिदायत दे डाली।
सामने आने वाली एक खबर को माने तो लंदन में रहने वालीं 43 वर्षीय सुसान ट्रेफ्टब 19 जुलाई को रात 9 बजे के आसपास नॉर्थफील्ड्स, ईलिंग स्थित ब्लोंडिन पार्क में घूम रही थी। इसी बीच उसकी नजर नीचे घास में घूमते सैकड़ों चूहों पर गई। चूहे को देखते ही सुसान बुरी तरह से घबरा गईं और इससे पहले कि वह पार्क से निकल पातीं, चूहों ने एक साथ मिलकर पर हमला बोल दिया। अब इस मामले के बारे में सुसान ने कहा, ‘मैंने पहले कभी इतने सारे चूहों को एक साथ कभी नहीं देखा। वे 100 से अधिक चूहे जरूर होंगे। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं बीमार होने जा रही हूं। इनमें से बहुत से चूहे मेरे पैरों पर रेंग रहे थे। मैं उन्हें पैर से मारकर दूर करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन अंधेरे की वजह से यह देख पाना मुश्किल था कि चूहे किस कहां से आ रहे हैं। चूहे मेरे पैरों को कुतर रहे थे।’
इसी के साथ सुसान ने यह भी कहा कि, ‘ऐसे में मुझे समझ नहीं आया कि अब मैं किससे सहायता मांगू। मैंने कभी किसी को इस तरह की घटना का शिकार होते नहीं सुना। लेकिन अब मैं सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि रात के समय पार्क जैसे स्थानों पर जाने से परहेज करे।’ वहीँ इस मामले में ईलिंग काउंसिल के प्रवक्ता का कहना है कि, ‘गंदगी और बचे हुए भोजन को जानवरों के लिए छोड़ देने के चलते अमूमन चूहे पार्क में आते हैं। इसलिए हमें ऐसा नहीं करना चाहिए।’