छात्रवृत्ति घोटाले में SIT ने रिटायर जिला समाज कल्याण अधिकारी को किया अरेस्ट
छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने रिटायर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर 12 शिक्षण संस्थानों को करीब 3.35 करोड़ की धनराशि आंवटित करने के लिए फर्जीवाड़े का आरोप है। एसआईटी ने आरोपी अधिकारी को शनिवार को देहरादून की कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी (रिटायर) दीपराज अग्निहोत्री निवासी 3/215 विष्णुपुरी नवाबगंज कानपुर यूपी हाल निवासी 71 बी त्रिलोक नगर कनखल को नोटिस दिए गए थे लेकिन वह एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे। आरोपी अधिकारी ने 12 शिक्षण संस्थानों को 3.35 करोड़ से अधिक की धनराशि आंवटित की थी।