मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने वोटर लिस्ट की जारी, राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या इतने लाख
13 जिलों वाले उत्तराखंड के 60 फीसदी मतदाता अब देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर जिलों में पंजीकृत हैं। वोटर लिस्ट के ताजा अपडेशन में भी सर्वाधिक नए मतदाता इन जिलों से ही बढ़े हैं। कुल मिलाकर राज्य का सियासी शक्ति संतुलन बुरी तरह गड़बड़ा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी वोटर लिस्ट के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 79.39 लाख हो गई है।
इसमें 47.78 लाख मतदाता देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल जिलों में ही रहते हैं, जो कि कुल मतदाता संख्या के साठ फीसदी बैठते हैं। आयोग ने पिछले साल 15 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी की थी, इसके बाद से राज्य में 1,32,291 नए मतदाता बने हैं, इसमें भी इन चार जिलों की हिस्सेदारी 85,877 है। यानि चार बड़े जिले संख्या बल के लिहाज से शेष नौ जिलों पर लगातार भारी पड़ रहे हैं।
2027 में देश में निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन प्रस्तावित है, यदि मतदाताओं का असंतुलन यूं ही बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में शेष नौ जिले सियासी रूप से हासिए पर चले जाएंगे। दूसरी तरफ पिछले साल कोविड लॉकडाउन के बाद पहाड़ में करीब चार लाख प्रवासियों की वापसी हुई थी, लेकिन मौजूदा वोटर लिस्ट में इसका खास असर नजर नहीं आया है।
दो लाख से अधिक लोग इस बार घर पर डालेंगे वोट: आगामी विस चुनाव में दो लाख से अधिक वोटर अपने घर पर वोटर डालेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक राज्य में अस्सी साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को अपने घर पर ही पोस्टल बैलेट की तर्ज पर मतदान का मौका दिया जाएगा। इसमें बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1,65,113 और दिव्यांगों की संख्या 53,900 है।
उन्होंने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग की टीम इनसे सम्पर्क करेगी, यदि वो घर से मतदान करना चाहेंगे तो आयोग की टीम उनके घर पर पहुंच कर मतदान करवाएगी। इस दौरान सभी प्रत्याशियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को आयोग के पास आवेदन करना होगा।
गाड़ी चलाने लगे हैं अब अपना फर्ज भी निभाएं
राज्य में 18-19 आयुवर्ग के तीन लाख युवा अब भी वोटर नहीं बन पाए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक जनगणना के आंकड़ों के अनुसार इस वक्त राज्य में इस आयुवर्ग की संभावित जनसंख्या 3.99 लाख आंकी गई है। लेकिन इस आयुवर्ग में अभी सिर्फ 46 हजार ही मतदाता है, इस तरह अब भी साढ़े तीन लाख से अधिक युवा मतदाताओं को पंजीकृत कराया जाना शेष है।
मतदाताओं की संख्या:
जिला मतदाता
उत्तरकाशी 227377
चमोली 292810
रुद्रप्रयाग 188084
टिहरी 507144
देहरादून 1408448
हरिद्वार 1361387
पौड़ी 563285
पिथौरागढ़ 370709
बागेश्वर 213144
अल्मोड़ा 531263
चम्पावत 197373
नैनीताल 755279
यूएसनगर 1229697
सर्विस वोटर 93978
कुल 79,39,978