Boat की शानदार स्मार्टवॉच बोट वॉच मरकरी भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नई दिल्ली, बोट (Boat) की शानदार स्मार्टवॉच बोट वॉच मरकरी भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच की खासियत है कि यूजर्स इसके जरिए बॉडी टेंपरेचर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं स्मार्टवॉच में फिटनेस एक्टिविटी को ध्यान में रखकर स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।

बोट वॉच मरकरी की स्पेसिफिकेशन्स

बोट वॉच मरकरी में 1.54 इंच का चौकोर डायल है। इसमें हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करने के साथ रियल-टाइम टेंपरेचर मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग और योगा जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ फिटनेस प्रोग्रेस शेयर कर पाएंगे।

अन्य फीचर्स

बोट ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच बोट वॉच मरकरी में menstrual साइकल ट्रैकर दिया है, जो महिलाओं के बहुत काम आएगा। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल और मैसेज-कॉल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

बोट वॉच मरकरी की कीमत

बोट वॉच मरकारी की असल कीमत 6,990 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और क्रीम कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वॉच की बिक्री 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।

बता दें कि बोट ने इस साल जुलाई में बोट वॉच एक्सटेंड को पेश किया था। इसकी कीमत बजट रेंज में है। इस वॉच में LCD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले और 50 से अधिक क्लाड आधारित वॉच फेस दिए गए हैं। इसके अलावा बोट वॉच एक्सटेंड में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग समेत 14 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। इनमें रनिंग, साइकलिंग और वॉकिंग जैसी एक्टिविटी शामिल है।

Related Articles

Back to top button