उत्तराखंड में अगले चार दिनों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों के लिए एक दिन यलो अलर्ट व तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
सोमवार के लिए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट है। पांच, छह व सात जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। सात को पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।
राज्य में यहां हुई बारिश:
देहरादून-113, मसूरी-74.3, जखोली-68.5, टिहरी-63, नरेन्द्रनगर-50.2, पौड़ी-46, ऋषिकेश-39, चिन्यालीसौड़-35, यमकेश्वर-31, धनोल्टी-32, बेरीनाग-30, डीडीहाट-26.4, धुमाकोट-22.1, बागेश्वर-35, लोहारखेत-24, कपकोट-17.5, चमोली-25.6, गैरसैंण-23, सोमेश्वर-30.1, रानीखेत-30, उखीमठ-15.5, काठगोदाम-21.4, त्यूनी-21.6, पिथौरागढ़-24.8, बड़कोट-21, कर्णप्रयाग-25, श्रीनगर-16, जागेश्वर-88, भिकियासैंण-27.5, लैंसडाउन-11, भगवानपुर-22 आदि जगहों पर बारिश हुई।
बारिश-भूस्खलन से प्रदेश की 136 सड़कें बंद
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 136 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। बंद सड़कों में 10 राज्य मार्ग और सात प्रमुख सड़कें शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया बंद सड़कों को खोलने के लिए 226 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।