बॉयफ्रेंड के साथ राखी सावंत की हुई लड़ाई, वीडियो देख फैंस दिए ये रिएक्शन
मनोरंजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल के चलते अक्सर ख़बरों में बनी रहती हैं। राखी के प्रत्येक वीडियो, हर बात में आदिल होते हैं लेकिन अब लगता है कि राखी की इस नई मोहब्बत का हनीमून पीरियड समाप्त हो गया है।
दरअसल, राखी और आदिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड पर लास घूसे बरसाती दिखाई दे रही हैं। वैसे तो राखी सावंत के हर रिलेशनशिप का दुखद अंत होता है, लेकिन आदिल के साथ नौबत मारपीट की आ जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था।
रिश्ते के धोखा देने के पश्चात् राखी टूट गईं थीं, फिर उन्हें आदिल मिले। आदिल के साथ राखी किसी कितनी क्लोज हैं ये बताने की आवश्यकता नहीं। लेकिन अब लगता है कि राखी-आदिल के रिलेशनशिप को जमाने की नजर लग गई है। विरल भयानी के पेज पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें राखी सावंत आदिल पर लात घूसे बरसाती दिखाई दे रही। हालांकि ये सब कुछ मस्ती मजाक में हो रहा है। लेकिन प्रशंसक राखी से पूछ रहे हैं कि हो गई शुरू लड़ाई। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।