प्रतापगढ़ हर्ष व प्रतापगढ़ शक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज में पौधरोपण व पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन

प्रतापगढ़। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की स्मृति में लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष व प्रतापगढ़ शक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज में पौधरोपण व पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ देश दीपक आर्य ने कहा कि पहले हम पढ़ते थे पांच पेड़ फलदार एक बच्चा दमदार लेकिन अब हमको उससे भी अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता है , इसलिए हम फलदार व छायादार वृक्षों को अधिक से अधिक रोपित करें जिससे हमें स्वच्छ पर्यावरण मिल सके ।


इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर आर आर सी सक्सेना पूर्व निदेशक अपग्रेडेड डिपार्टमेंट ऑफ फार्मालोजी ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को अत्यधिक आवश्यक बताया। प्राचार्य ने निर्देशित किया कि सभी छात्रों को एक पेड़ गोद लेने के लिए कहा जाए और वह नियमित रूप से उनकी रक्षा और संयोजन करें।
कार्यक्रम में डॉ मोना सक्सेना, डॉ रामचंद्र सक्सेना, डॉ राहुल सैनी, डॉ जॉन रिजवी, डॉ विवेक पांडे, डॉ क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष अध्यक्ष अश्वनी सिंह,अरविंद सिंह रामेश्वर पांडे, राजेश पाल, कुंवर बहादुर सिंह, अजय श्रीवास्तव, संतोष भगवन,विनय सिंह भोला पवन भगवन, रतन जैन लायंस क्लब प्रतापगढ़ शक्ति अध्यक्ष डॉ अवंतिका पांडे, अनीता पांडे, सारिका श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला,संगीता गुप्ता आदि ने सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button