सर्राफा बाजारों में सोना के भाव में एक बार फिर तेजी दिख रही, पढ़े पूरी ख़बर
सर्राफा बाजारों में सोना के भाव में एक बार फिर तेजी दिख रही है और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 58000 के पार चली गई है। वहीं, चांदी के रेट में आज थोड़ी नरमी है। आईबीजेए के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव आज 213 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 58115 रुपये पर खुला।
इसी तरह 23 कैरेट गोल्ड का भाव 211 रुपये चढ़कर 57882 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 53233 रुपये पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव भी 160 रुपये महंगा होकर 43586 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। उधर, 14 कैरेट का भाव 33997 रुपये पर है। जबकि, एक किलो चांदी की कीमत 361 रुपये नरम होकर अब 66500 रुपये रह गई है।
सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।
धातु और उसकी शुद्धता 16 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 मार्च का बंद भाव रेट में बदलाव
Gold 999 (24 कैरेट) 58115 57902 213
Gold 995 (23 कैरेट) 57882 57671 211
Gold 916 (22 कैरेट) 53233 53038 195
Gold 750 (18 कैरेट) 43586 43426 160
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33997 33872 125
Silver 999 66500 रुपये/किलो 66861 -361
स्रोत: IBJA
आज रेट में भारी उछाल के बाद 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से केवल 767 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी की 2 फरवरी के रेट से केवल 5076 रुपये प्रति किलो सस्ती है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।