माता आनंद सरस्वती जी की प्रथम पुण्यतिथि होगा श्रीमद् भागवत कथा
लखनऊ। माता आनंद सरस्वती जी की प्रथम पुण्यतिथि पर 9 मई से 16 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा प्रवक्ता पंडित प्रियांशु भारद्वाज जी महाराज होंगे। कथा दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक होगी।पूज्य माता आनंद सरस्वती जी आश्रम के प्रमुख स्वामी ब्रजानंद सरस्वती जी महाराज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे। उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन पूज्य माता आनंद सरस्वती जी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। 9 मई को प्रातः 9:00 कलश यात्रा से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। 14 मई को प्रातः 10:00 बजे आनंद भवन आश्रम का उद्घाटन निर्मल पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। कथा के अंतिम दिन 16 मई को प्रातः 8:00 बजे पूज्य ब्रह्मलीन माता आनंद सरस्वती जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। 16 मई को ही प्रातः 10:00 बजे हवन के बाद संत समागम होगा, जिसमें संतो के साथ भक्त भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। वृंदावन के हरिवंश नगर के आनंद भवन में कथा का आयोजन किया जाएगा। 9 से 16 मई तक होने वाले इस आयोजन में संत महात्माओं के साथ गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।