सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, सड़क में गड्ढा होने पर उठाए सवाल
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गड्ढे में गिरी कार की तस्वीर को ट्वीट कर कहा कि ये है गड्ढा मुक्त यूपी के दावे का ज़मींदोज़ सच।
यह घटना बलरामपुर हॉस्पिटल के पास की बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क धंसने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। यहां से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं। इसकी तुरंत पक्की मरम्मत कराई जाए और भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।