इसरो ने हासिल की एक और उपलब्धि
दिल्ली। ISRO के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। इसरो ने एक साथ लॉन्च किए 7 सैटेलाइट। श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से यह लॉन्चिंग हुई है। PSLV-C56 रॉकेट से लॉन्च की गई 7 सैटेलाइट। सिंगापुर के सात सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है । PSLV-C56 रॉकेट 44.4 मीटर लंबा है।