PM मोदी ने की G20 समिट के समापन की घोषणा करते हुए ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता
दिल्ली, 10 सितंबर 2023। दिल्ली में जी-20 समिट का सफल समापन हो गया है। PM मोदी ने शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की। G-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति को अगले आयोजन की अध्यक्षता भी सौंपी।
पीएम मोदी ने 2024 के लिए ब्राजील को G20 की अध्यक्षता सौंप दी। भारत के पास नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता रहेगी। इस दौरान PM मोदी ने इस समिट के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा के लिए नवंबर में जी-20 वर्चुअल समिट का भी सुझाव दिया।