अंबेडकर नगर में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों ने की भागने की कोशिश, एक को लगी गोली
लखनऊ, 17 सितंबर 2023। अंबेडकर नगर में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को मेडिकल के लिए लेकर जाया जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। भागने की कोशिश में एक का पैर टूट गया और दूसरे को एनकाउंटर में पैर पर गोली लग गई।
दूसरी ओर इस मामले में लापरवाही बरतने वाले हंसवर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय को SP ने सस्पेंड कर दिया है।