विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी
दिल्ली, 4 अक्टूबर 2023। आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये छापेमारी दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर की है।
इससे पहले संजय सिंह के करीबियों के यहां भी छापे पड़े थे। शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम था। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए हैं।