Battle of Galwan की हीरोइन कन्फर्म

सलमान खान की आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए हीरोइन पर चर्चा हो रही थी। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का नाम भी सामने आ रहा था। अब आखिरकार खुद डायरेक्टर ने ही रिवील कर दिया कि चित्रांगदा फिल्म का हिस्सा हैं भी या नहीं।

49 साल की चित्रांगदा सिंह पिछले दो दशक से सिनेमा में काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया था। जब बीते दिनं खबर आई कि वह सलमान के साथ पहली बार काम करने जा रही हैं तो उनके चाहने वाले खुश हो गए।

कन्फर्म हुई चित्रांगदा की एंट्री
अब इन खबरों पर पहली बार डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने साफ-साफ बताया है कि चित्रांगदा सिंह फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं। न्यूज18 के मुताबिक, अपूर्व ने चित्रांगदा की फिल्म में एंट्री कन्फर्म की है। अपूर्व ने कहा, “मैंने जब से हजारों ख्वाहिशें ऐसी और फिर बॉब बिस्वास में उनकी शानदार परफॉर्मेंस देखी है तभी से मैं उनके साथ काम करना चाहता था।”

इसलिए कास्ट हुईं चित्रांगदा सिंह
अपूर्व लाखिया ने आगे कहा, “हमें बैटल ऑफ गलवान की टीम में चित्रांगदा सिंह का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। वह ताकत और संवेदनशीलता का एक अनोखा मेल लेकर आई हैं जो सलमान सर के गंभीर लेकिन शांत व्यक्तित्व को और निखारेगा।”

चित्रांगदा ने जाहिर की खुशी
चित्रांगदा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी एंट्री कन्फर्म की है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सफेद सूट पहने शांत बैठी और ख्यालों में डूबी हुई दिख रही हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह वाकई खास है। मैं पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

फिल्म की कहानी 2020 के चीन-भारत लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल, अभी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button