
देश की खातिर बलिदान देने वाले कई हीरो गुमनाम रह जाते हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ ऐसे ही गुमनाम नायक पर केंद्रित है। दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा ने सीरीज से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
स्पाई थ्रिलर कहानियों के प्रति कैसा आकर्षण रहा है?
प्रतीक गांधी: स्पाई थ्रिलर करने की इच्छा बहुत सालों से थी। सबसे पहला जासूस मेरे दिमाग में आता है वो जेम्स बांड ही है, जिसे बचपन से सुना, देखा, जाना। उनकी सारी चीजें आकर्षक लगती थीं। कुछ दोस्त सेना में कार्यरत हैं। कुछ दोस्तों के पिता आईएएस और आईपीएसरहे हैं। उनसे बात करके पता चला कि फिल्मों में जैसे पुलिसवाले दिखते हैं, असल जिंदगी में उनका जीवन बहुत अलग तरह से चलता है। वैसे ही जासूसों की दुनिया में भी होता है।
जैसा हम देख रहे हैं, वैसा कुछ नहीं होता। वह हमारे जैसे इंसान हैं, लेकिन उनकी बुद्धि अलग तरह से काम करती है। दूसरा सबसे बड़ा सीक्रेट यह था कि जासूस का काम लड़ाई लड़ना नहीं है। उनका काम है युद्ध से बचाना। जब यह पहलू अलग तरीके से देखते हैं तो आपकी दुनिया बदल जाती है कि हमने जो अब तक सोचा, वो शायद गलत सोच रहे थे।