
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया को लेकर कुछ बड़े फैसले किए हैं और छंटनी कर डाली है। इस प्रक्रिया में बीसीसीआई ने बड़ा फैसला करते हुए 15 साल पुराने सदस्य से नाता तोड़ दिया है। बीसीसीआई आगे भी अगर इस तरह की छंटनी करे तो हैरानी नहीं होगी।
अगले महीने की नौ तारीख से संयुक्त अरब अमीरात की जमीन पर एशिया कप-2025 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस एलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला किया है और छंटनी करने की सोची है। इसका असर भी दिखने लगा है।
दरअसल, बीसीसीआई टीम के सपोर्ट स्टाफ में से कुछ लोगों को बाहर करना चाहता है और कुछ को हटा भी दिया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो टीम के मैसर (मसाज करने वाला) राजीव कुमार को हटा दिया गया है। राजीव बीते 15 सालों से टीम के साथ थे और हाल के इंग्लैंड दौरे पर भी वह टीम के साथ गए थे। बीसीसीआई ने उनका अनुबंध बढ़ाया नहीं है और इसी के साथ उनको टीम इंडिया से दूर कर दिया है।