
टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों में 17 सितंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। टीआरएफ लिमिटेड के शेयर (TRF Ltd share price) 327 रुपये से उछल कर 392.75 रुपये पर पहुंच गए। खास बात है कि बाजार में लिस्टेड टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों के मुकाबले में टीआरएफ के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
सुबह टीआरएफ के शेयर 327.30 रुपये के स्तर पर खुले और इनमें सीधे 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। खास बात है कि 25 जुलाई के बाद से शेयर में आई यह सबसे बड़ी तेजी है। इस साल अप्रैल में शेयर ने 285 रुपये का 52 वीक लो लगाया था, जबकि पिछले साल सितंबर में 532 रुपये का उच्च स्तर छुआ था।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
टीआरएफ के शेयरों ने पिछले 5 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और इस अवधि में निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा हो गया है। हालांकि, एक साल से यह स्टॉक नेगेटिव रिटर्न डिलीवर कर रहा है। 1962 में कॉरपोरेटेड टीआरएफ लिमिटेड, टिन इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट्स की डिजाइन और इंजीनियरिंग, सुपरविजन आदि से संबंधित सेवाएं मुहैया कराती है।
क्या है कंपनी का मार्केट कैप
टाटा ग्रुप की कंपनी TRF का पूरा नाम Tata-Robins-Fraser Ltd है, जिसे 1994 में रिब्रांडेड किया गया था। इस कंपनी का मार्केट कैप 431 करोड़ रुपये है। टीआरएफएल का प्रमोटर टाटा समूह है। इस कंपनी में टाटा स्टील लिमिटेड की 34.11% हिस्सेदारी है।