वरुण चक्रवर्ती पहली बार बने नंबर-1 टी20i बॉलर

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ICC No.1 T20I Bowler) ने पहली बार आईसीसी मेंस टी20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल की हैं। वह ऐसा करने वाले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

34 साल के वरुण को ये इनाम अपने हालिया प्रदर्शन की वजह से मिला। एशिया कप 2025 में भी वरुण भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था, जिसके बाद अब आईसीसी ने उन्हें ये बड़ा इनाम दिया। वरुण के अलावा कुलदीप यादव को भी बंपर फायदा मिला है। कुलदीप ने 16 स्थानों की छलांग लगाई है और वह टी20I बॉलर्स रैंकिंग में 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

दरअसल, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ICC Rankings) ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 4 रन देकर 1 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर एक सफलता हासिल की। उन्हें इस प्रदर्शन की वजह से आईसीसी बॉलर्स रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ। वरुण ने तीन स्थानों की छलांग लगाई है। वहीं, न्यूजीलैंड के जैकोब डफी दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे पायदान पर बरकरार है।

वहीं, एडम जम्पा बॉलर्स रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा भी कई बॉलर्स ने रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के नुवान तुषारा ने 6 स्थान की छलांग लगाई और वह छठे पायदान पर पहुंच गए, जबकि पाकिस्तान के सुफिया मुकीम और अरबार अहमद ने 11वें और 16वें पायदान हासिल किया।

Related Articles

Back to top button